Advertise

Slider

...

Headlines

Our DM has been changed, Now Dr. Shashank Shubhankar is new DM of Gaya Jee

Sunday, 24 April 2016

बिहार में सरकारी नौकरियों का खुला पिटारा, 40 हजार रुपए होगी सैलरी

अगर आप बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपको राहत देने वाली है.

बिहार सरकार में बहुत जल्‍द 1233 पदों के लिए भर्ती निकलने वाली है. हालांकि ये भर्तियां संविदा स्‍तर पर होंगी. मुख्यालय, विभाग, जिला और अनुमंडल स्तर पर बनाए गए इन पदों पर संविदा के आधार पर बहाली होगी. ये होंगे पद: आईटी सहायक, कार्यपालक सहायक और मल्टी टास्किंग स्टाफ. मुख्यालय स्तर पर आईटी प्रबंधक और प्रोग्रामर.


उर्दू निदेशालय में 33 पदों पर नियुक्ति

बिहार सरकार ने उर्दू निदेशालय में सहायकों और अनुवादकों की नियुक्ति की भी इजाजत दे दी है. राज्य कैबिनेट ने बिहार राज्यभाषा सहायक -अनुवादक (उर्दू) संवर्ग नियमावली, 2016 को स्वीकृति दे दी. यहां 33 पदों पर नियुक्‍ति होंगे. क्षेत्रीय स्तर पर पदों के सृजन के लिए प्रस्ताव पदवर्ग समिति के पास भेजी गई है. पद सृजन पर मंजूरी मिलने के बाद नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. संवर्ग नियमावली में नियुक्ति से प्रोन्नति तक की प्रक्रिया निर्धारित की गई है.

1 comment: