Advertise

Slider

...

Headlines

Our DM has been changed, Now Dr. Thiyagarajan S.M is new DM of Gaya

Wednesday, 8 August 2012

केरल में एक बिहारी की मौत, सीबीआई जाँच की मांग

केरल में गया जिले के शेरघाटी नगर का निवासी सह प्रसिद्ध व्यवसायी किशोर सिंह के पौत्र सत्यनाम सिंह उर्फ बीलू की मौत  हो गयी है.

घटना के संबंध में बताया कि 23 वर्षीय सत्यनाम सिंह उर्फ बीलू को 1 अगस्त को केरल के कोलम जिला स्थित धार्मिक गुरूमाता अमृता नंद भाई के अंतर्राष्ट्रीय आश्रम में अफरातफरी मचाने के आरोप में वहां की पुलिस ने गिरफ्तार किया था। बाद में एक षड़यंत्र के तहत उसकी मौत हो गयी.

इस घटना के बाद सत्यनाम के परिजन ने नितीश कुमार से इसकी सीबीआई जाँच की मांग की है.

No comments:

Post a Comment