Advertise

Slider

...

Headlines

Our DM has been changed, Now Dr. Thiyagarajan S.M is new DM of Gaya

Monday, 26 November 2012

मुम्बई टेस्ट में 10 विकेट से भारत की शर्मनाक हार


अपने स्पिन गेंदबाजों-मोंटी पनेसर और ग्रीम स्वान के शानदार प्रदर्शन के दम पर इंग्लिश क्रिकेट टीम ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में सोमवार को भारत को 10 विकेट से हरा दिया.

इस तरह मेहमान टीम ने चार मैचों की श्रृंखला में 1-1 की बराबरी कर ली है. भारत ने अहमदाबाद टेस्ट मैच में नौ विकेट से जीत हासिल की थी. इंग्लिश टीम के स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

पीटरसन ने पहली पारी में 186 रन बनाए थे. इस मैच में पनेसर ने कुल 11 विकेट अपने नाम किए. इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए जीत के लिए 57 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर मैच को चौथे दिन ही खत्म कर दिया. उसके सलामी बल्लेबाज कप्तान एलिस्टर कुक ने 18 रन और निक कॉम्पटन ने 30 रन बनाए. कॉम्पटन ने 28 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाया.

भारतीय पारी

इससे पहले, भारतीय टीम की दूसरी पारी 56 रनों की बढ़त के साथ 142 रनों पर सिमट गई थी. तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर नाबाद रही गौतम गम्भीर और हरभजन सिंह की जोड़ी भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने के अपने इरादे में कामयाब नहीं हो सकी.

हरभजन सिंह को स्पिन गेंदबाज ग्रीम स्वान ने 21 रनों के निजी योग पर पेविलियन का रास्ता दिखा दिया. उनके बाद नौंवे विकेट के रूप में बल्लेबाजी करने आए जहीर खान एक रन ही बना सके.

सलामी बल्लेबाज गौतम गम्भीर के स्वान की गेंद पर पगबाधा होते ही भारतीय पारी का अंत हो गया. इंग्लैंड की तरफ से मोंटी पनेसर ने छह और स्वान ने चार विकेट झटके. पनेसर ने पहली पारी में भी पांच विकेट लिए थे. स्वान ने पहली पारी में चार विकेट झटके थे.

उल्लेखनीय है कि भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हुए अपनी पहली पारी में 327 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 413 रन बनाकर 86 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी.

पहली पारी

भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा ने पहली पारी में शतक जड़ा था. उन्होंने 135 रनों की पारी खेली थी. वहीं इंग्लैंड की तरफ से दो शतक लगे थे. कुक ने 122 और केविन पीटरसन ने 186 रनों की अनमोल पारी खेली थी.

मैच में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा, इसके विपरीत इंग्लैंड के गेंदबाजों ने किसी भी भारतीय बल्लेबाज की एक नहीं चलने दी.

मैच के बाद भारतीय कप्तान धौनी ने स्पिनरों के प्रदर्शन पर निराशा जाहिर की. धौनी ने कहा, "मैं अपने स्पिनरों के प्रदर्शन से निराश हूं. हमने इंग्लिश टीम को अच्छी बल्लेबाजी करने का मौका दिया. अहमदाबाद से हालात अलग थे लेकिन यहां का माहौल काफी रोचक था."

भारतीय कप्तान ने कहा कि ऐसे में जबकि श्रृंखला 1-1 से बराबर हो गई है, आगे आने वाले मैच काफी रोचक हो गए हैं. अगला मैच कोलकाता में खेला जाना है. कप्तान बोले, "जब दो श्रेष्ठ टीमें भिड़ती हैं तो मुकाबला ऐसा ही रोचक होता है. अब आगे आने वाले दो मैचों में दोनों टीमों की असल क्षमताओं की परीक्षा होगी."

दूसरी ओर, मेहमान कप्तान कुक अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन से काफी संतुष्ट नजर आए. कुक बोले, "निसंदेह यह एक शानदार जीत है. मैं अपने साथियों को इस त्रुटिहीन प्रदर्शन के लिए बधाई देता हूं. हमारे लिए टॉस अहम था. हमने मैच के पहले दिन जिस तरह की गेंदबाजी की, उससे मैं खुश हूं."
मेहमान कप्तान ने अपने स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन की तारीफ की और कहा कि पीटरसन अपनी भूमिका के बारे में अच्छी तरह जानते हैं और वह हमेशा उसके साथ न्याय करने का प्रयास करते हैं.

बकौल कुक, "पीटरसन को कुछ बताने की जरूरत नहीं. दूसरे छोर पर उन्हें खेलते देखना एक महान अनुभव था. हमारे लिए मोंटी और स्वान का योगदान अतुलनीय है. अगले दो सप्ताह हमारे लिए काफी रोचक होंगे."

No comments:

Post a Comment