राजधानी दिल्ली में रविवार को चलती बस में छात्रा के बलात्कार के विरोध में लगातार छह दिनों से प्रदर्शन हो रहे हैं. प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लड़कियां भी हिस्सा ले रही हैं जो 'वी वान्ट जस्टिस' के नारे लगा रही थीं. इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और रायसीना हिल्स की ओर जाने वाले तमाम रास्तों को बंद कर दिया गया है.
इससे पहले, बुलंद आवाज़ के साथ शनिवार को सड़कों पर उतरे कुछ लोग रात भर विजय चौक पर डटे रहे थे जिन्हें पुलिस ने रविवार तड़के खदेड़ दिया था और धारा 144 लगा दी थी, जिसके तहत लोग सार्वजनिक जगहों पर एकजुट नहीं हो सकते हैं.
ऐसी भी खबरें आ रही है कि रविवार को फिर प्रदर्शनकारी विजय चौक और इंडिया गेट पर इकट्ठा होंगे वहीं बाबा रामदेव के भी इस आंदोलन में भाग लेने की रिपोर्टें आ रही हैं. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के अधिकारियों का कहना है कि पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन और रेस कोर्स मेट्रो स्टेशन रविवार को बंद रहेंगे.

No comments:
Post a Comment