जन्म देने वाली मां की वजह चाहे जो भी रही होगी। पर इस नवजात बच्ची का क्या कसूर था कि उसे छोड़ वो अस्पताल से बिना किसी को कुछ कहे अकेला छोड़ कर दी। यह वाकया बुधवार की रात जय प्रकाश नारायण अस्पताल में हुई। यहां मंगलवार की रात प्रसव पीड़ा से परेशान भर्ती हुई 25 वर्षीय पूर्णिमा ने एक बच्ची को जन्म दी। पूर्णिमा को चिकित्सक ने मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया है।
जो बच्ची को जन्म देने के बाद उसे लेने से अस्वीकार कर दिया। इस हालात में इसकी सूचना चाइल्ड लाइन संस्था को दी गई। यहां के कर्मचारी पंकज कुमार अस्पताल पहुंचे। और नवजात बच्ची को कोतवाली थाना के आदेश पर संस्था ले आए। यहां के प्रभारी सुनीता शर्मा ने बताया कि जन्म देने वाली मां अपना पता के स्थान पर केवल मेदनी लिखवायी हैं। फिलहाल बच्चे को संस्था में देखभाल हेतु रखा गया है।

No comments:
Post a Comment