जाड़े में भिंडी, करैला व गर्मी में फुलगोभी, टमाटर जैसी बेमौसम सब्जी अब गुरारू प्रखंड के कोंची गांव में आसानी से मिलेगी। उपज के लिए यहां के किसान सतेन्द्र देव नारायण सिंह ने ग्रीन हाउस का निर्माण किया है। साथ ही इसमें सब्जी उपजाने की तैयारी शुरू कर दी है।
गुजरात से मिली प्रेरणा
किसान श्री सिंह कहते हैं कि वे अपनी माता को तीर्थाटन के लिए गुजरात लेकर गए जहां उन्होने पाली हाउस देखा। उसके बारे में पूरी जानकारी ली। तब उन्हें पता चला कि इसमें केन्द्र व राज्य सरकार के साथ किसान के पूंजी निवेश से यह तैयार होता है। जिसके बाद उन्होने इसे स्थापित करने का मन बनाया।
परियोजना पर लागत एवं फायदा
श्री सिंह बताते हैं कि ग्रीन हाउस के निर्माण में 4 लाख 67 हजार 5 सौ रुपए की लागत आती है। जिसमें से 10 प्रतिशत राशि किसान को लगाना पड़ता है। यह 5 सौ वर्ग मीटर भूमि पर निर्मित होता है। इससे प्रचूर मात्रा में बेमौसम सब्जी उपजने पर आउट सीजन में उक्त सब्जियों के दाम में होने वाली बेतहाशा वृद्धि को भी रोका जा सकेगा। साथ ही इसमें उपजने वाले सब्जियों का निर्यात राज्य के बाहर कर इससे मोटा मुनाफा भी कमाया जा सकेगा।

No comments:
Post a Comment